उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई से मारपीट, छेड़छाड़ का आरोप - अंबेडकरनगर की खबरें

अंबेडकरनगर में बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई से मारपीट की गई. साथ ही महिलाओं से छेड़खानी का आरोप लगाया गया. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 9, 2023, 11:53 AM IST

अंबेडकरनगरः बिजली चोरी की जांच करने गए एसडीओ और जेई को बीच सड़क पर ही स्थानीय लोगों ने धुन दिया. जेई को एक युवक ने सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जेई की शिकायत पर पुलिस ने एक नामजद और 15 से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं, दूसरी ओर से जांच टीम के खिलाफ घर मे घुस कर महिलाओं के साथ बदसलूकी करने की तहरीर थाने में दी गई है.



मामला भीटी थाना क्षेत्र के भीटी बाजार का है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम को भीटी विधुत उपकेंद्र के एसडीओ संजय गुप्ता और जेई शैलेन्द्र मिश्रा लाइन मैन के साथ बिजली चोरी की जांच कर रहे थे. इस दौरान जांच टीम एक घर में पहुंची. आरोप है कि वहां से मीटर से बाईपास कर घर में एसी व अन्य उपकरण चलाए जा रहे थे.

टीम इसकी जांच करने लगी तो पथराव हो गया. एसडीओ और जेई को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. एक युवक जेई शैलेन्द्र मिश्रा को सड़क पर ही पटक पटक कर मारने लगा. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट में जेई शैलेन्द्र मिश्रा को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अधिकारियों की पिटाई की खबर मिलते ही भीटी उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई.

जेई शैलेन्द्र मिश्रा की शिकायत पर भीटी पुलिस ने एक नामजद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जेई का आरोप है कि बिजली चोरी की जांच को रोकने के लिए मारपीट की गई. वहीं, दूसरे पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि जांच टीम जबरन घर मे घुस रही थी, उस वक्त घर में पुरुष नही थे. महिलाओं ने जब घर मे घुसने से मना किया तो उनके साथ बदसलूकी की गई. वहीं, भीटी थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह ने बताया कि जेई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. दूसरे पक्ष से महिलाओं से छेड़छाड़ की तहरीर मिली है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः पिता और पुत्र की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या, मां को भी लहूलुहान

ये भी पढे़ंः अंबेडकरनगर में बुजुर्ग दंपत्ति की गला रेतकर हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details