उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Ruckus Of Nurses In Ambedkarnagar : प्रधानाचार्य के विरोध में राजकीय मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया हंगामा - अंबेडकरनगर में नर्सों का हंगामा

अंबेडकरनगर में आज सुबह एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज (Ruckus Of Nurses In Allopathic Medical College) में नर्सों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने आरोप लगाया कि महिला कर्मचारियों का शोषण किया जाता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 5:42 PM IST

अंबेडकरनगर में प्रधानाचार्य के विरोध में राजकीय मेडिकल कॉलेज की नर्सों ने किया हंगामा

अंबेडकरनगर: राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को तैनात नर्सों ने जमकर हंगामा किया. इससे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. हंगामा कर रहीं नर्सों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और महिला कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया. नर्सों के हंगामा के चलते घंटों मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इससे वहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई घंटे तक नर्सों का हंगामा चलता रहा. लेकिन, कॉलेज प्रशासन को परेशान मरीजों के बारे में कोई विचार नहीं आया.

मामला महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का है. बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रिंसिपल अमीरूल हसन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने स्टाप नर्सों को अनुपस्थित कर दिया. इससे नाराज होकर नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया. नर्सों का आरोप है कि सुबह आठ बजे के पहले ही प्रिंसिपल ने निरीक्षण किया और जो नर्सें उपस्थित थीं, उनको भी अनुपस्थित कर दिया. नर्सों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं रहता है. कॉलेज प्रशासन केवल महिला कर्मचारियों का शोषण कर रहा है.

स्टाप नर्स विजया तिवारी, सुसमा मौर्या आदि का कहना है कि प्रिंसिपल ने सुबह आठ बजे के पहले ही मेडिकल कॉलेज में नर्सों की उपस्थिति चेक की. जबकि, आठ से साढ़े आठ बजे तक उनकी ड्यूटी शुरू होती है. इनका आरोप है कि यहां कोई भी डॉक्टर समय से ओपीडी में नहीं रहता. लेकिन, उनकी जांच कभी नहीं होती. यहां महिला कर्मचारियों का शोषण होता है. कर्मचारियों का आरोप है कि प्रिंसिपल कर्मचारियों से बात भी नहीं करते.

यह भी पढ़ें:Watch Video: IIT कानपुर में छात्रों के "खेल उत्सव" में अचानक चलने लगी कुर्सियां, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details