अंबेडकरनगर: राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में सोमवार को तैनात नर्सों ने जमकर हंगामा किया. इससे मेडिकल कॉलेज में हड़कंप मच गया. हंगामा कर रहीं नर्सों ने प्रधानाचार्य के खिलाफ नारेबाजी की और महिला कर्मचारियों के शोषण का आरोप लगाया. नर्सों के हंगामा के चलते घंटों मेडिकल कॉलेज में अफरा-तफरी का माहौल रहा. इससे वहां भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई घंटे तक नर्सों का हंगामा चलता रहा. लेकिन, कॉलेज प्रशासन को परेशान मरीजों के बारे में कोई विचार नहीं आया.
मामला महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज का है. बताया जा रहा है कि आज सुबह प्रिंसिपल अमीरूल हसन अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंच गए. उन्होंने स्टाप नर्सों को अनुपस्थित कर दिया. इससे नाराज होकर नर्सों ने हंगामा शुरू कर दिया. नर्सों का आरोप है कि सुबह आठ बजे के पहले ही प्रिंसिपल ने निरीक्षण किया और जो नर्सें उपस्थित थीं, उनको भी अनुपस्थित कर दिया. नर्सों का आरोप है कि मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में कोई भी सीनियर डॉक्टर नहीं रहता है. कॉलेज प्रशासन केवल महिला कर्मचारियों का शोषण कर रहा है.