उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर में युवक ने चाकू से गोदकर बुजुर्ग को मारा, भीड़ ने युवक को उतारा मौत के घाट - अंबेडकर नगर की ताजी न्यूज

अंबेडकर नगर में युवक और बुजुर्ग की हत्या से सनसनी फैल गई. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 20, 2023, 10:55 AM IST

अंबेडकर नगरः बीती रात बुजुर्ग समेत दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक है. डबल मर्डर केस से पूरे जिले में सनसनी है. मौके भारी पुलिस फोर्स तैनात है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

दो हत्याओं से थर्राया जिला.

जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम नोनहवा का है. बीती रात आसिम गांव के ही जहीर के घर मे घुस गया. आरोप है कि वहां उसने प्रेमिका और उसके परिजनों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हमले में जहीर की मौत हो गई.

घटना से गुस्साए आसपास के लोगों ने आसिम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुरक्षा के मद्देनजर गांव में भारी पुलिस बल तैनात है. हंसवर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः अंबेडकर नगर में जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट, एक की मौत

ये भी पढ़ेंः प्रेमिका के घर मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details