अंबेडकर नगरः बीती रात बुजुर्ग समेत दो लोगों की निर्मम हत्या कर दी गई. इस वारदात में तीन लोग घायल हुए हैं. इनमें से एक की हालत नाजुक है. डबल मर्डर केस से पूरे जिले में सनसनी है. मौके भारी पुलिस फोर्स तैनात है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र के ग्राम नोनहवा का है. बीती रात आसिम गांव के ही जहीर के घर मे घुस गया. आरोप है कि वहां उसने प्रेमिका और उसके परिजनों पर चाकुओं से हमला बोल दिया. इस हमले में जहीर की मौत हो गई.
घटना से गुस्साए आसपास के लोगों ने आसिम पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. इस वारदात में दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. एक की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है.