उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहली पत्नी की हत्या की सजा से छूटकर आए पति ने पांचवी पत्नी को भी मार डाला, फरार - अंबेडकर नगर की खबरें

अंबेडकर नगर में पहली पत्नी की हत्या की सजा से छूटकर आए पति ने पांचवी पत्नी को भी मार डाला. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 22, 2023, 12:38 PM IST

अंबेडकरनगरः बीती रात पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. वारदात तब अंजाम दी गई जब महिला सो रही थी. हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया. हत्यारा इससे पहले भी पत्नी की हत्या में जेल जा चुका है. वह अब तक पांच शादियां कर चुका है.

हत्यारोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस.

मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेता पुर का है. इस गांव में रहने वाली दलित महिला सुनीता (40) की बीती रात घर में सोते हुए हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि पति परशुराम (45) ने गला दबाकर उसे मार डाला. पत्नी की जान लेने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस को जानकारी मिली है कि उसने अब तक पांच महिलाओं से शादी की है. परशुराम ने तकरीबन 25 साल पहले शादी की थी. पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हुए, जिसमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है. शादी के तकरीबन दस साल बाद ही परशुराम ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उसे जेल भी हुई थी. जेल से छूटने के बाद परशुराम ने तीन अन्य महिलाओं से शादी की और फिर उनसे किनारा कर लिया.

तकरीबन तीन साल पहले सुनीता से उसने पांचवी शादी की थी. तीन साल तक साथ रहने के बाद परशुराम ने सुनीता को भी मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि परशुराम के कारनामों से तंग आकर ही इसका बीस वर्षीय बेटा उससे अलग रहता है. परशुराम के पहले पत्नी से तीन बच्चे हैं और तीनो ही उससे वास्ता नहीं रखते हैं. वहीं परशुराम की चार अन्य पत्नियों से कोई औलाद नहीं है.

घटनास्थल पर पहुंचे टांडा कोतवाली प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि हत्या के बाद परशुराम फरार है. मौके पर जानकारी मिली है कि वह पहली पत्नी की हत्या में जेल गया था, अब पूरा रिकार्ड देखा जाएगा. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.


ये भी पढ़ेंः पिता और पुत्र की लोहे की राड से पीट-पीटकर हत्‍या, मां को भी लहूलुहान

ये भी पढे़ंः Watch Video : पति से झगड़े में पत्नी ने दे दी जान, मां के पैर पकड़कर रोती रही दो साल की मासूम

ABOUT THE AUTHOR

...view details