अंबेडकरनगरः बीती रात पति ने पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी हैं. वारदात तब अंजाम दी गई जब महिला सो रही थी. हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया. हत्यारा इससे पहले भी पत्नी की हत्या में जेल जा चुका है. वह अब तक पांच शादियां कर चुका है.
मामला टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खेता पुर का है. इस गांव में रहने वाली दलित महिला सुनीता (40) की बीती रात घर में सोते हुए हत्या कर दी गई थी. आरोप है कि पति परशुराम (45) ने गला दबाकर उसे मार डाला. पत्नी की जान लेने के बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को जानकारी मिली है कि उसने अब तक पांच महिलाओं से शादी की है. परशुराम ने तकरीबन 25 साल पहले शादी की थी. पहली पत्नी से उसके तीन बच्चे हुए, जिसमें दो बेटी और एक बेटा शामिल है. शादी के तकरीबन दस साल बाद ही परशुराम ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी. इस वारदात में उसे जेल भी हुई थी. जेल से छूटने के बाद परशुराम ने तीन अन्य महिलाओं से शादी की और फिर उनसे किनारा कर लिया.