अंबेडकरनगर: पशु आश्रय प्रदेश सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जहां पर रखे गए पशुओं की देखभाल करने के लिए मजदूरों की तैनाती की गई है. मजदूर दिन-रात मेहनत कर पशुओं की सेवा तो कर रहे हैं, लेकिन खुद बदहाल हो रहे हैं. 18 महीनों से पशुआश्रय में कार्य कर रहे मजदूरों को मजदूरी के नाम पर एक फूटी कौड़ी भी नही मिली है. मजदूरी न मिलने से इन मजदूरों की माली हालत बदहाल है.
प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद सरकार ने छुट्टा जानवरों के रहने के लिए पशुआश्रय का निर्माण कराया था, जहां पर छुट्टा जानवरों को पकड़ कर रखा जाता है, लेकिन सरकार की इस योजना पर हमेशा सवाल ही उठाये जाते रहे हैं. कभी पशुआश्रय की व्यव्स्था को लेकर तो कभी वहां कार्य कर रहे मजदूरों को लेकर.
ताजा मामला आलापुर तहसील क्षेत्र के चहोड़ा शाहपुर में स्थित पशुआश्रय का है, जिसका निर्माण जनवरी 2019 में किया गया था. यहां पर सैकड़ों पशु रखे गए हैं और इनकी देखभाल करने के लिए 7 मजदूर तैनात किये गए हैं. इन मजदूरों को दो टीमों में बांटा गया है जो 12-12 घंटे पशुओं की देखभाल करते हैं.