उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: बाढ़ राहत कैंपों में रह रहे लोगों की हुई कोरोना जांच

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर क्षेत्र में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. लिहाजा तराई क्षेत्रों के गांवों में बाढ़ जैसे हालात हैं. ऐसे में लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं. वहीं प्रशासन की हीलाहवाली को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है.

ambedkarnagar news
बाढ़ राहत कैंपों में लोगों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण.

By

Published : Aug 7, 2020, 8:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी की बाढ़ से ग्रामीणों की समस्याएं बढती जा रही हैं. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से स्थापित की गयी बाढ़ राहत चौकी की अव्यवस्था को लेकर ईटीवी भारत की खबर का असर दिखाई दिया है. खबर प्रकाशित किए जाने के कुछ ही समय बाद स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने राहत कैंप में पहुंचकर लोगों का मेडिकल चेकअप किया और 67 लोगों की कोरोना जांच भी हुई.

बाढ़ राहत कैंपों में लोगों का किया जा रहा स्वास्थ्य परीक्षण.
मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र के ग्राम अवसानपुर का है. पिछले एक हफ्ते से घाघरा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. नदी का पानी तराई क्षेत्र के गांवों में घुस गया है. लोग अपनी जिंदगी जोखिम में डालकर जानवरों के चारे और खुद के खाने-पीने की व्यवस्था कर रहे हैं. जैसे-जैसे बाढ़ का पानी गांवों की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे ग्रामीण घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की तलाश में निकल रहे हैं. लोग नाव पर गृहस्थी का सामान लादकर नदी पार कर रहे हैं. ग्रामीणों की इस समस्या को ईटीवी भारत ने प्रकाशित किया था. ग्रामीणों ने ईटीवी से अपना दर्द साझा किया था.ग्राम प्रधान बंशराज ने बताया कि बाढ़ से प्रभावित लोग राहत कैंप में आए हैं. डाक्टरों की टीम ने यहां रह रहे लोगों का मेडिकल चेकअप किया और 67 लोगों की कोरोना जांच हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details