उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: RTPCR विधि से होगी कोविड-19 की जांच, सीएम ने किया उद्घाटन - RTPCR विधि से होगी कोविड-19 की जांच

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ऑनलाइन बीएसएल-2 लैब का उद्घाटन किया है.

etv bharat
RTPCR विधि से होगी कोविड-19 की जांच.

By

Published : Aug 31, 2020, 10:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले में बढ़ते कोरोना के मद्देनजर जांच की सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकार ने बीएसएल-2 लैब का उद्घाटन किया. वहीं सोमवार को सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज में ऑनलाइन बीएसएल-2 लैब का उद्घाटन किया है, जिससे अब राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी कोरोना जांच शुरू कर दी गई है. इस जांच के शुरू होने से कई जिले के मरीजों को सुविधा मिलेगी और मरीजों के इलाज में भी आसानी होगी.

जिले में कोविड-19 की आरटीपीसीआर विधि द्वारा टेस्टिंग की व्यवस्था न होने से अब तक यहां के मरीजों के सैंपल को लखनऊ भेजा जाता था, जिसकी वजह से जांच रिपोर्ट में देरी होती थी. इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता था, क्योंकि जांच रिपोर्ट में देरी होने से इलाज में भी देरी होती थी.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर पीके सिंह ने बताया कि इस लैब का संचालन शुरू होने से अंबेडकरनगर के साथ-साथ उसके आस पास के जिलों के लोगों को भी राहत मिलेगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details