अम्बेडकरनगर: दिल्ली के तबलीगी मरकज से लौटे 12 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, एक का इंतजार - कोरोनावायरस सावधानी
अम्बेडकरनगर जिसे में बीते दिनों दिल्ली से मकरज में शामिल होकर आए 13 लोगों में से 12 लोगों की कोरोना जांच निगेटिव आई है. जिला अस्पताल मे भर्ती तीन अन्य लोगों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
अम्बेडकरनगर: दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीकी मरकज में शामिल होकर लौटे 13 लोगों में से 12 की कोरोना जांच रिपोर्ट शनिवार शाम आ गई. सभी 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जबकि एक रिपोर्ट आना अभी बाकी है. इन सभी को ऐहतिहात के तौर पर राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त जिला अस्पताल में भर्ती तीन अन्य लोगों का सैम्पल भी भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.
जिले के हसवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित गांव के 13 लोग कुछ ही दिन पहले दिल्ली की निजामुद्दीन में एक जमात में शामिल होकर अपने घर लौटे थे. उन्होंने इसकी जानकारी उन्होंने प्रशासन को नहीं दी. प्रशासन को इनकी आने की जानकारी लगते ही तलाश शुरू कर दी और 13 लोगों को उनके घरों से पकड़कर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. कोरोना जांच के लिए इनका सैम्पल लखनऊ भेजा गया था.
सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि जिले से कुल 16 लोगों के रक्त का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिनमे से 15 की रिपोर्ट आ गई है. जो निगेटिव है.