अंबेडकर नगर:जिले में कोरोना संक्रमित एक बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. संक्रमित बुजुर्ग किसी अन्य प्रदेश से घर लौटे थे. जिले में अब तक दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत के बाद इलाके मे दहशत का माहौल है.
कैसे हुई पहली मौत ?
कोरोना संक्रमण से भीटी थाना क्षेत्र के दड़वा गांव के एक शख्स की मौत हुई थी, जो कि जिले में पहले कोरोना संक्रमित की मौत थी. संक्रमित व्यक्ति दूसरे राज्य से अपनी गाड़ी में गृह जनपद आ रहा था, जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई थी. प्रशासन को खबर मिली तो उसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.