उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगर: विवादों में घिरी टांडा नगरपालिका, ईओ ने शासन को भेजी पत्रावली - हाउस टैक्स और वाटर टैक्स

उत्तर प्रदेश के अम्बेडक रनगर जिले में टांडा नगरपालिका पर अब जांच का शिकंजा कसने लगा है. हाउस टैक्स और वाटर टैक्स वसूलने को लेकर विवादों में यह नगरपालिका आई थी. टैक्स वसूलने को लेकर बोर्ड की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए ईओ ने शासन स्तर से जांच की सिफारिश की है.

etv bharat
विवादों में घिरी टांडा नगर पालिका.

By

Published : Mar 6, 2020, 8:57 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगर:जिले में टांडा नगरपालिका पर अब जांच का शिकंजा कसने लगा है. टैक्स वसूलने को लेकर बोर्ड की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा करते हुए ईओ ने शासन स्तर से जांच की सिपारिस की है. टैक्स से जुड़े पत्रावलियों को शासन को भेज दिया है. ईओ के इस सख्त कदम से चेयरमैन और ईओ के बीच मतभेद और बढ़ने के आसार हो गए हैं. जिस टैक्स को नगर पालिका प्रशासन वसूलने की कार्रवाई कर रही है, उसे बोर्ड समाप्त करने की फिराक में था.

विवादों में घिरी टांडा नगर पालिका.

टांडा नगरपालिका में वर्ष 2010 में हाउस और वाटर टैक्स लगाया गया था, लेकिन राजनीतिक पैतरेबाजी में नागरिकों को आश्वस्त कर दिया गया कि टैक्स नहीं जमा करना है. अब नगरपालिका प्रशासन 30 पैसे से लेकर 1.50 रुपये प्रति स्क्वायर फिट के हिसाब से हाउस टैक्स वसूल रही है. नगर पालिका दस सालों से हाउस और वाटर टैक्स 20 प्रतिशत सर चार्ज के साथ वसूल रही है. टैक्स वसूली को लेकर बोर्ड और ईओ में तकरार बढ़ी तो ईओ ने बोर्ड के गतिविधियों की जांच करने के लिए शासन को पत्र भेज दिया है.

इसे पढ़ें- रंग लाई ग्राम प्रधान की मेहनत, परिषदीय विद्यालय हुआ स्मार्ट

बोर्ड की गतिविधियां अध्यक्ष के अधीन होती हैं. शासन स्तर पर इसकी जांच हो रही है, मैंने पत्रावली उपलब्ध करा दी है और जो जिम्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई होगी. डीएम के निर्देश पर टैक्स की वसूली हो रही है.
मनोज कुमार सिंह, नगर पालिका ईओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details