अलीगढ़: बिजली विभाग में पीएफ घोटाले की उंगलियां ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर उठने लगी हैं. कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता और पूर्व एमएलसी प्रदीप माथुर ने पीएफ घोटाले में ऊर्जा मंत्री पर मिलीभगत का आरोप लगाया है. इसके साथ ही प्रदीप माथुर ने मुख्यमंत्री से उनको बर्खास्त करने की मांग की है.
प्रदीप माथुर ने ऊर्जा मंत्री का इस्तीफा मांगा
कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर रेलवे रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकारों से बात कर करते हुए ऊर्जा मंत्री पर हमला बोला है. उन्होंने बिजली विभाग में पीएफ फंड के घोटाले में मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यूपी पावर कॉरपोरेशन के कर्मचारियों के पीएफ फंड डीएचएफएल कंपनी को ट्रांसफर किया गया.