उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विधानसभा उपचुनाव: जलालपुर सीट पर कांग्रेस से ताल ठोकेंगे सुनील मिश्रा - विधानसभा उपचुनाव

विधानसभा उपचुनाव में अम्बेडकरनगर की जलालपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने अपने पुराने कार्यकर्ता सुनील मिश्रा को टिकट दिया है. वहीं टिकट पाने के बाद सुनील मिश्रा ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा

सुनील मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी.

By

Published : Sep 15, 2019, 11:50 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः जिले की राजनीति में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस ने जलालपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टी के पुराने निष्ठावान कार्यकर्ता सुनील मिश्रा को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद सुनील मिश्रा ने देश में चल रही बेरोजगारी, मंदी और कानून-व्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार की कड़ी निंदा की.

उपचुनाव में सुनील मिश्रा को कांग्रेस ने दिया टिकट.

दरअसल, सुनील मिश्रा कांग्रेस के वफादार सिपाही माने जाते हैं और लंबे अरसे से कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं. जिले में कांग्रेस अब सुनील मिश्रा के सहारे अपनी राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटी है. हालांकि सुनील को अपनी ही पार्टी के अंदर चल रही खींचतान से भी निपटना होगा.

इसे भी पढ़ेंः- पिछली सरकार से पांच गुना बढ़ा है योगी सरकार में भ्रष्टाचार: ओमप्रकाश राजभर

जलालपुर से उपचुनाव मैं नही यहां की जनता लड़ेगी. जनता की सहानुभूति मेरे साथ है. केंद्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर फेल है. जीडीपी घट रही है, प्रदेश में अपराध बढ़ रहा है, नया मोटर व्हीकल एक्ट लगा कर सरकार जनता का शोषण कर रही है. इसे तत्काल समाप्त करना चाहिए.
-सुनील मिश्रा, कांग्रेस प्रत्याशी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details