अम्बेडकर नगर: बिजली विभाग में संविदा के तहत कर्मियों की आपूर्ति करने वाली कम्पनी की बड़ी मनमानी सामने आई है. वर्षों से कार्य कर रहे सौ से अधिक कर्मियों को बिना कोई कारण बताए सेवा से बाहर कर दिया है. ऐसे में अब इन कर्मियों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गयी है. नाराज कर्मियों ने विभाग के टांडा कार्यालय पर धरना देकर प्रदर्शन किया.
अम्बेडकरनगर: बिजली विभाग में संविदा कर्मियों को कम्पनी ने निकाला, धरने पर बैठे कर्मी - बिजली विभाग
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर में बिजली विभाग के 130 से अधिक संविदा कर्मियों को बिना कारण बताए कंपनी ने सेवा से बाहर निकाल दिया है. इसको लेकर कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
बिजली विभाग में संविदा कर्मियों को कंपनी ने निकाला बाहर
कुछ भ्रम की स्थिति हो गयी है. इन कर्मचारियों का कागज कम्पनी के पास नहीं पहुंचा था. पेपर लेकर इन्हें कम्पनी के मानकों के अनुरूप वापस रखा जाएगा.
ए के सिंह, अधिशाषी अभियंता
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST