उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का लिया जायजा

यूपी के अम्बेडकर नगर जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया. प्राथमिक विद्यालय भगोला कटेहरी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए. इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण के प्रति बरती जा रही शिथिलता को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी जाहिर किया.

मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल
मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल

By

Published : Jul 11, 2020, 4:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकर नगर: जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान का जायजा लिया. उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला कटेहरी पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं से रूबरू हुए. इस दौरान संचारी रोग नियंत्रण के प्रति बरती जा रही शिथिलता को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी जाहिर किया.

गांव के लोगों के साथ मंडलायुक्त ने की बैठक
जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भगोला में वृक्षारोपण भी किया गया. इसके उपरांत मंडलायुक्त ने ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार सिंह एवं ग्रामीणों के साथ सामूहिक बैठक किया.

विधानसभा कटेहरी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत 18687 घरों का सर्विलांस टीम द्वारा निरीक्षण किया गया. इस दौरान पूछे जाने पर डॉ एसपी सिंह द्वारा घरों के निरीक्षण का सही आंकड़ा नहीं बताए जाने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी भी जाहिर किया.

इस दौरान मण्डलायुक्त ने उक्त ग्राम में सरकारी योजनाओं का भी जायजा लिया. गांव में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 84 लाभार्थी लाभान्वित किए गए हैं. सभी कृषकों को ग्राम प्रधान व वीडियो द्वारा 5 से 6 पौधे उपलब्ध कराकर रोपित कराए गए हैं. भगोला गांव में में कुल 220 सुलभ शौचालय संचालित हैं. भगोला ग्राम में 34 श्रमिक बाहर से आए हुए थे जिनको मनरेगा द्वारा रोजगार दिया गया है.

मंडलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए जनसामान्य को शत-प्रतिशत योजनाओं से आच्छादित किया जाय. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत एवं संचारी रोग अभियान के मद्देनजर सभी गांवों को स्वच्छ बनाने में कोई कोताही न बरती जाए.

इस दौरान जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details