अंबेडकरनगर: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अंबेडकरनगर पहुंचेंगे. यहां वह 104 करोड़ की लागत से बने नवनिर्मित जिला कारागार का लोकार्पण करेंगे. इस कारागार की क्षमता 970 कैदियों के रखने का है. मौजूदा समय में यहां सैकड़ों कैदी रखे भी गए हैं. अयोध्या मंडल के कमिश्नर, आईजी सहित तमाम अधिकारी कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हैं.
अंबेडकरनगर : सीएम योगी आज करेंगे जिला कारागार की नई बिल्डिंग का लोकार्पण - अंबेडकरनगर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अंबेडकरनगर में जिला कारागार का लोकार्पण करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है.
जनपद के गठन के साथ ही यहां जिला कारागार बनाने का खाका तैयार हो गया था. इसका शिलान्यास पूर्ववर्ती बसपा सरकार में ही हो गया था. वैसे तो जेल का संचालन हो चुका है और इसमें सैकड़ों कश्मीरी कैदी भी रखे गए हैं, लेकिन अब सीएम योगी सोमवार को इसका विधिवत लोकार्पण करेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि लोकार्पण के बाद जेल में इस जनपद के कैदी भी लिए जाएंगे. अब तक कैदियों को 60 किलोमीटर दूर फैजाबाद भेजना पड़ता था. वहीं अब कैदियों और उनके परिजनों को भी आसानी होगी.