अंबेडकरनगर: प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ 7 सितम्बर को अंबेडकरनगर के दौरे पर रहेगें. यहां मुख्यमंत्री जिले की जलालपुर विधानसभा में एनडी इंटर कालेज में एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के आगमन के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर तैयारियों को आखिरी रूप देने में लगा हुआ है. कार्यक्रम के दौरान सीएम यहां पार्टी की कोर कमेटी के साथ भी बैठक करेंगे.
- जिले की जलालपुर विधानसभा में 7 सितंबर दिन शनिवार को प्रदेश के सीएम आएंगे.
- इस दौरान 7 सितंबर दिन शनिवार को सुबह 11 बजे एनडी इंटर कॉलेज में मुख्यमंत्री जनसभा भी करेंगे.
- मुख्यमंत्री इस दौरे में जिले को विकास की सौगात दे सकते हैं.
- योगी आदित्यनाथ जनसभा को सम्बोधित करने के बाद पार्टी की कोर कमेटी के साथ बैठक भी करेंगे.