अंबेडकरनगरःकेंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरे होने पर मंगलवार को अंबेडकरनगर में महाजनसंपर्क जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम को यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनंदन करता हूं. नौ वर्ष में देश की तस्वीर बदलने का कार्य हुआ है. जिले के वासियों को 1,212 करोड़ की सौगात मिल रही है. इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. वहीं, पाकिस्तान पर सीएम ने कहा कि वह आज अपने कर्मों का फल भुगत रहा है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत बदल चुका है, भारत को लेकर लोगों की राय बदल चुकी है. आज दुनिया में कोई संकट आता है तो लोग भारत की तरफ देखते हैं. आज कोई दुश्मन सीमा में नहीं घुस रहा है. नौ वर्ष पहले इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद था. अब बहुत शीघ्र नक्सलवाद और मावोवाद समाप्त हो जायेगा. 1952 में श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान दो कानून नहीं चलेंगे.