उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में स्क्रीनिंग सेंटर पर मची भगदड़ - chaos at screening center in ambedkar nagar

उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर जिले में बाहर से आए मजदूरों का थर्मल स्क्रीनिंग कराया जा रहा है. सेंटरों पर थर्मल स्क्रीनिंग कराने के दौरान मजदूरों की भारी भीड़ देखने को मिली. पहले जांच कराने के चक्कर में स्क्रीनिंग सेंटर लोहिया भवन में मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई.

स्क्रीनिंग सेंटर पर मजदूरों के बीच मची भगदड़
स्क्रीनिंग सेंटर पर मजदूरों के बीच मची भगदड़

By

Published : May 16, 2020, 7:42 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: स्क्रीनिंग सेंटर लोहिया भवन में मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई. वहां उपस्थित सभी लोग पहले जांच कराने के चक्कर में टूट पड़े. इसको लेकर सेंटरों पर कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई थी. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का जमकर धज्जियां भी उड़ाते नजर आए. मजदूरों का कहना है कि धूप में खड़े-खड़े सुबह से शाम हो जाती है, लेकिन यहां एक बोतल पानी भी नहीं मिलता.

जनपद में स्क्रीनिंग सेंटरों पर प्रवासी मजदूरों का भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इसके साथ ही लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. सेंटरों पर व्यवस्थाओं के अभाव में सुबह से लेकर शाम तक स्क्रींनिग का इंतजार करना पड़ता है और लोगों के लिए पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं है.

सेंटरों पर व्यवस्था की गई है, लेकिन अचानक भीड़ ज्यादा हो गई, जिसके वजह से सारी समस्या उत्पन्न हुई है.

-अशोक कुमार, सीएमओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details