अम्बेडकरनगर: किछौछा नगर पंचायत की अध्यक्ष शबाना खातून के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज किया गया है. बसखारी के पशु चिकित्साधिकारी मुकेश वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस शबाना खातून की तलाश में छापेमारी कर रही है. आरोप है कि अध्यक्ष शबाना खातून ने पशुआश्रय में रहने वाले पशुओं के चारे की व्यवस्था के लिए धनराशि देने से इंकार कर दिया था.
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा ग्राम पंचायत हरैया के महमूदपुर रामदीन सिंह गांव में पशु आश्रय केंद्र का संचालन बेसहारा पशुओं के लिए किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस पशु आश्रय केंद्र में 60 पशु हैं, लेकिन इनके चारे-पानी की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. इसकी वजह पैसे के अभाव को बताया जा रहा है.
पशु चिकित्साधिकारी ने दर्ज कराया मुकदमा
इस पशुआश्रय में चारा-पानी का प्रबंध नगर पंचायत के स्तर पर कराया जाना था. आरोप है कि पशुओं को लगभग एक माह से संतुलित पशु आहार एवं चारे का प्रबंध नगर पंचायत द्वारा नहीं किया जा रहा था. पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वर्मा ने अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा और नगर पंचायत अध्यक्ष शबाना खातून को बिल भुगतान हेतु अनुरोध किया था. शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा बिल का भुगतान के साथ चारा-पानी का प्रबंध नहीं किए जाने की बात कही गई.
अध्यक्ष की तलाश में जुटी पुलिस
इस पर पशु चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश वर्मा ने उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए बसखारी थाने में तहरीर दी थी. इस पर बसखारी पुलिस ने नगर पंचायत के अध्यक्ष शबाना खातून के विरुद्ध मुकदमा कायम किया है. हालांकि अध्यक्ष ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि नगर पंचायत के किसी मद में पैसा ही नहीं है तो कहां से दिया जाएगा? बसखारी थानाध्यक्ष पीएन तिवारी ने बताया कि पशु चिकित्साधिकारी की तहरीर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पर पशु क्रूरता अधिनियम तथा धारा 429 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके आरोपित की तलाश की जा रही है.