अंबेडकरनगर: जालसाज शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ अंबेडकरनगर में भी शिक्षा विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है. जनपद में असली अनामिका नौकरी कर रही थीं या फिर उसके नाम पर कोई और नौकरी कर रहा था. जांच में अनामिका के बीएड की पढ़ाई में लगाए गए दस्तावेजों को खंगालने में शिक्षा विभाग जुट गया है. अनामिका ने अंबेडकरनगर के ही एक विद्यालय से बीएड किया है, जिसका पता मैनपुरी का है.
अंबेडकरनगर: फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज - anamika shukla
यूपी के अंबेडकरनगर में फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. बीएसए अतुल कुमार की मानें तो अभी तक हुई जांच के मुताबिक आनामिका की तैनाती 9 जिलों में थी.
अक्टूबर 2019 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पूर्ण कालिक विज्ञान शिक्षिका के रूप में जिले के रामनगर ब्लॉक में अनामिका शुक्ला की नियुक्ति हुई थी. विभाग ने अभिलेखों के सत्यापन के बाद मानदेय भी जारी कर दिया. हैरान करने वाली बात ये है कि इसी अनामिका शुक्ला के नाम पर प्रदेश कई अन्य जिलों में भी तैनाती थी. अनामिका के नाम से पहले 25 जिलों में तैनाती की बात सामने आई थी. अब बीएसए अतुल कुमार की मानें तो अभी तक हुई जांच के मुताबिक अनामिका की तैनाती 9 जिलों में हुई थी. विभाग ने जिले में तैनात अनामिका के खिलाफ जहांगीरगंज थाना में मुकदमा दर्ज करा दिया है.
बीएसए अतुल कुमार ने कैमरे पर बोलने से मना करते हुए इतना ही बताया कि अनामिका के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. जांच अभी चल रही है.