उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मवेशी चोरों का रात भर तांडव, सोती रही बेखबर पुलिस - अंबेडकरनगर समाचार

अंबेडकरनगर के दो थाना क्षेत्रों में भैंसे चोरी करने के प्रयास में पिकअप सवार चोर रात भर तांडव करते रहे. इस दौरान शातिर चोरों ने ग्रामीणों पर ईंट-पत्थर बरसाकर घायल कर दिया. वहीं पुलिस घटना के संबंध में कोई जानकारी नहीं जुटा पाई.

अंबेडकरनगर में भैंस चोरों का आतंक.
अंबेडकरनगर में भैंस चोरों का आतंक.

By

Published : Feb 19, 2021, 7:08 PM IST

अंबेडकरनगर:जिले केटांडा थाना और बसखारी क्षेत्र में गुरुवार की रात पिकअप सवार चोरों ने तांडव मचाया. भैंस चोरी करने के उद्देश्य से आए चोरों ने कई जगह धावा बोला और ग्रामीणों पर ईंट-पत्थर बरसाए, जिससे चार ग्रामीण घायल हो गए. चोरों ने कुछ घरों के बाहर खड़ी गाड़ियों को क्षतिग्रस्त भी कर दिया. वहीं चोर कई मवेशियों को चुराकर ले भी गए. चोरों के आतंक से पूरा इलाका हलकान रहा और पुलिस वालों को इसकी खबर तक नहीं हुई.

पिकअप सवार चोरों ने मचाया तांडव

मामला जिले के दो थाना क्षेत्रों टांडा और बसखारी से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पिकअप सवार चोर पहले टांडा कोतवाली क्षेत्र स्थित बंजरहा रामपुर पहुंचे. यहां सतीराम वर्मा के घर के नजदीक चोर पिकअप पर ईंट के टुकड़े भर रहे थे. जब सतीराम ने घर से बाहर निकल कर आवाज दी तो चोरों ने उन पर ईंट के टुकड़े फेंकने शुरू कर दिए. जब तक ग्रामीण मौके पर पहुंचते तब तक चोर वहां से रफूचक्कर हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बरी गांव से भैंस चोरी कर ले गए चोर

वहीं बंजरहा रामपुर से भागकर चोरों ने लक्षिमनपुर में एक भैंस चोरी करने का प्रयास किया. यहां भी चोर गृह स्वामी के जागने पर ईंट फेंकते हुए भाग निकले. इतना ही नहीं चोरों का गिरोह ग्राम गोकुलापुर पहुंचकर अजीत वर्मा की भैंस खोलने का प्रयास करने लगे. यहां भी जानकारी होने पर शातिर ग्रामीणों पर ईंट बरसाए. हालांकि चोरों का गिरोह बसखारी थाना क्षेत्र के बरी गांव निवासी राम आशीष की भैंस चोरी करने में सफल रहा.

इसे भी पढ़ें-हाथरस कांड: अगली सुनवाई 20 फरवरी को, कोर्ट में पेश हुए चारों आरोपी

प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक टांडा की तरफ से आए पिकअप सवार बदमाश राहगीरों को मारते-पीटते जा रहे थे. चोरों के हमले से बेला परसा निवासी दो युवक केसरी और विपिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. बसखारी थानाध्यक्ष एसएन पांडेय का कहना है कि दो ग्रामीण घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए भेजा गया है. एक संदिग्ध वाहन को भी पकड़ा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details