अम्बेडकरनगर:जलालपुर विधानसभा उपचुनाव की राजनीतिक सरगर्मियां चरम पर हैं. दलित उत्पीड़न और आरक्षण को लेकर विपक्ष भाजपा पर आक्रामक है. वहीं जलालपुर में बसपा के दिग्गज नेता पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर रविन्द्र कुमार मोल्हू पहुंचे. जहां पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक विरोधी होने का आरोप लगाया.
जनसभा का हुआ आयोजन
बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा के समर्थन में जलालपुर विधानसभा के कासिमपुर कर्बला में एक जनसभा का आयोजन किया गया. इस जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त ने कहा कि गुजरात के ऊना और यूपी के सहारनपुर में दलितों को निवस्त्र कर पीटा जाता है. वहीं कठुआ में लडकी संग सामूहिक दुष्कर्म होता है. मोदी जी नारा देते हैं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लेकिन यहां बेटियां ही खतरे में हैं.