उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: दिनदहाड़े बसपा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप - bsp leader shot dead by criminals

अंबेडकरनगर जिले में बसपा नेता और व्यवसायी रामचंद्र जायसवाल की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. हत्या की वजह रंजिश बताई जा रही है.

बसपा नेता रामचंद्र जायसवाल.

By

Published : Jul 19, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर:खाकी से बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने बसपा नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी. वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों से भीड़ की तीखी झड़प हो गई. घटना के बाद मृतक बसपा नेता के परिजनों ने जमकर हंगामा काटा. तकरीबन छह घण्टे बाद पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पाई.

घटना की जानकारी देते एसपी.
क्या है पूरा मामला-
  • मामला बसखारी थाना क्षेत्र के शुकुल बाजार का है.
  • बसपा नेता रामचन्द्र जायसवाल शुक्रवार दोपहर खाना खाने के बाद अपने घर के कमरे में सो रहे थे.
  • अचानक दो बाइक सवार बसपा नेता के घर पहुंच गए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.
  • घायल अवस्था में परिजन बसपा नेता को लेकर सीएचसी पहुंचे.
  • सीएचसी में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • मृतक रामचन्द्र जायसवाल बसपा नेता के साथ-साथ जिले के जाने-माने व्यवसायी भी थे.
  • वह शुकुल बाजार में अपना कार्यालय बनाकर व्यवसाय चलाते थे.
  • रामचन्द्र के हत्या की खबर फैलते ही उनके आवास पर लोगों और व्यापारियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई.
  • परिजनों ने शव को घर बाहर ले जाने पर रोक लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए.
  • मौके पर पहुंचे डीएम राकेश कुमार मिश्रा और एसपी वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कई थानों की फोर्स बुला ली, लेकिन भीड़ डटी रही.

तकरीबन छह घंटे तक चली उठापठक के बाद बसपा के पूर्व सांसद और जोनल कोआर्डिनेटर त्रिभुवन दत्त और कुछ व्यापारी नेताओं की पहल पर पुलिस शव को कब्जे में ले पाई. मृतक बसपा नेता के परिजनों ने पास में ही चल रहे एक विद्यालय के प्रबंधक पर हत्या का आरोप लगाया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details