अम्बेडकरनगर: जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पुलिस ने एक एनकाउंटर किया था. बसपा विधानमंडल दल के नेता एवं विधायक लालजी वर्मा ने सवाल उठाए हैं.
अंबेडकरनगर: बसपा विधानमंडल दल के नेता ने पुलिस पर लगाया फर्जी एनकाउंटर का आरोप - अंबेडकरनगर में पुलिस एनकाउंटर
उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक अपराधी के एनकाउंटर की बात कही थी. इस एनकाउंटर पर बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा ने सवाल उठाए हैं.
बसपा नेता लालजी वर्मा
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र का है. पुलिस के मुताबिक शनिवार रात आरडी पब्लिक स्कूल के पास चेकिंग लगाई थी, तभी एक संदिग्ध आता दिखाई दिया. पुलिस को देख उसने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान हिस्ट्रीशीटर अतहर बाबा के रूप में हुई है. उसके पास से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST