उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आलापुर विधानसभा सीट पर बसपा ने केसरा देवी को घोषित किया अपना प्रत्याशी - विधानसभा चुनाव

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों में जुटी बसपा ने आलापुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बसपा ने यहां से रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी केसरा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

केसरा देवी को घोषित किया प्रत्याशी
केसरा देवी को घोषित किया प्रत्याशी

By

Published : Sep 5, 2021, 7:13 PM IST

अम्बेडकरनगर:विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बसपा प्रत्याशी चयन में अपने विरोधियों से आगे निकल गयी है. बसपा ने आलापुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. बसपा ने रिटायर्ड प्रशासनिक अधिकारी केसरा देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बसपा कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान प्रत्याशी की घोषणा की गई.

जिला मुख्यालय पर आयोजित मंडलस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुस्लिम पट्टी जगदीशपुर निवासी केसरा देवी पत्नी राम अवतार को आलापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाये जाने की घोषणा हुई. बसपा ने एक गैर राजनीतिक महिला को इस महत्वपूर्ण सीट सीट प्रत्याशी बना कर सबको चौंका दिया है.आलापुर विधानसभा सीट से बसपा सुप्रीमो मायावती भी विधायक रह चुकी हैं. केसरा देवी के पति हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं जबकि इनके बेटे अभिषेक सिंह आईपीएस अधिकारी हैं. प्रत्याशी बनाये जाने पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया. इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने बताया कि पार्टी मुखिया के निर्देश पर केसर देवी को आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है.

केसरा देवी को घोषित किया अपना प्रत्याशी
त्रिभुवन दत्त के पार्टी छोड़ने के बाद रिक्त हुई है सीट
आलापुर विधानसभा पर बसपा का दबदबा रहा है. पूर्व विधायक त्रिभुवन दत्त द्वारा बसपा छोड़ने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी और काफी दिनों से प्रत्याशी की तलाश हो रही थी. बसपा ने एक नए चेहरे को मैदान में उतार कर सारे सवालों पर विराम लगा दिया है.

बता दें कि यूपी में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बसपा सहित सभी पार्टियां अभी से चुनावी तैयारी में जुट गई हैं. 2007 की रणनीति के हिसाब से इस बार भी बसपा ने अभी से अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करनी शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-16 सितंबर से शुरू हो सकता है प्रियंका गांधी का यूपी दौरा, 2 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी रैली का प्लॉन

ABOUT THE AUTHOR

...view details