उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर : अपने सियासी गढ़ पहुंचीं मायावती, कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला - अखिलेश यादव

पांचवें चरण के लिए शनिवार को प्रचार अभियान समाप्त हो गया. राजनीतिक दल अब छठवें चरण के लिए प्रचार में जुट गए हैं. मतदाताओं को अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगाया जा रहा है. गठबंधन की ओर से पार्टी प्रमुख प्रचार की कमान संभाल रहे हैं. रविवार को बसपा अध्यक्ष मायावती अपने राजनीतिक गढ़ पहुंचीं और गठबंधन प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अबेंडकरनगर में किया चुनाव प्रचार

By

Published : May 5, 2019, 5:18 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर : बसपा अध्यक्ष मायावती रविवार को गठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ देखने को मिली. बीएसपी अध्यक्ष ने मतदाताओं से गठबंधन को जिताने की अपील की. साथ ही वह विरोधियों पर हमलावर रहीं.

पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इन दोनों ही पार्टियों की सरकार में बेरोजगारी की समस्या विकराल हुई है. इसके अलावा किसानों की दशा बेहद ही दयनीय रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि बसपा ने बाबा साहब के नाम पर राजनीति के सिवाय कुछ नहीं किया है. वह शायद भूल गए थे कि जिस जिले में खडे़ होकर वह बोल रहे हैं उस जिले का नाम बाबा साहब के नाम पर ही है.

बसपा अध्यक्ष मायावती ने अंबेडकरनगर में किया चुनाव प्रचार.

मायावती का सियासी गढ़ है अंबेडकरनगर
अंबेडकरनगर में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है. अंबेडकरनगर (पूर्व में अकबरपुर) को मायावती का संसदीय क्षेत्र माना जाता है. इसी सीट से उन्होंने अपना सियासी सफर शुरू किया था. वे इस सीट से 1989, 1998, 1999 और 2002 में जीत हासिल कर चुकी हैं. उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस सीट को छोड़ दिया था.

मुकाबला त्रिकोणीय
2014 लोकसभा चुनाव में अंबेडकरनगर से बीजेपी के हरिओम पांडे ने जीत हासिल की थी. उन्होंने दो बार बसपा से सांसद रहे राकेश पांडे को करीब एक लाख वोटों के अंतर से हराया था. इस बार भाजपा ने मुकुट बिहारी वर्मा पर दांव खेला है. वह योगी सरकार में सहकारिता मंत्री हैं. गठबंधन के तहत बसपा ने रीतेश पांडे को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details