अंबेडकरनगरःजलालपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़नी शुरू हो गयी है. भाजपा-सपा जहां अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं कर सके. वहीं बसपा की युवा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने भारी लाव लश्कर के साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान पार्टी के कद्दावर नेताओं की मौजूदगी ने विपक्ष को कड़ा संदेश देने का भी प्रयास किया.
बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने किया उपचुनाव के लिए नामांकन. पढ़ें-अंबेडकरनगर: योगी के कैबिनेट मंत्री के दावों की पोल खोल रहे हैं भाजपा जिला उपाध्यक्ष
डॉक्टरी छोड़ उतरी राजनीति में
बसपा प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा ने पार्टी के आला नेताओं और भारी संख्या में अपने समर्थकों के साथ पटेल नगर तिराहा पहुंची. जहां उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा का माल्यार्पण किया. तत्पश्चात डॉ. राम मनोहर लोहिया और डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण कर कलेक्ट्रेट में जाकर अपना नामांकन किया. नामांकन के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर, सांसद रितेश पांडे, बसपा विधानमंडल दल नेता लालजी वर्मा, पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त, भी मौजूद रहे.
जलालपुर क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी, समाज की सेवा के लिए ही मैं डॉक्टरी की नौकरी छोड़ कर राजनीति में आई हूं.
-डॉ. छाया वर्मा, बसपा प्रत्याशी जलालपुर विधानसभा