अम्बेडकर नगर:पंचायत चुनाव को लेकर बसपा ने जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. पहली सूची में बसपा ने 21 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इसमें पूर्व मंत्री की पत्नी भी शामिल हैं. बसपा की सूची को लेकर पार्टी में भी घमासान मचा हुआ है और इसी वजह से अभी 20 नामों की घोषणा नहीं हो सकी है.
काफी उठापटक के बाद आखिरकार बसपा ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा की पत्नी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा सहित 21 नामों की घोषणा की है. इसमें पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुधा वर्मा और होटल व्यवसायी शोभाराम वर्मा की पत्नी नीलम वर्मा का नाम भी शामिल है. जबकि अभी 20 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा होनी है.
पार्टी के अंदर की गुटबाजी बनी है मुसीबत
पंचायत चुनाव में टिकटों के बंटवारा को लेकर पार्टी के अंदर गुटबाजी चरम पर है. सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, बसपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शोभावती वर्मा इस बार भी प्रबल दावेदार हैं, लेकिन पार्टी का एक धड़ा अंदर खाने में इनका विरोध कर रहा है और पंचायत चुनाव ऐसे लोगों को लड़ा रहा है, जो सदस्य बनने के बाद दूसरी पार्टी की राह पकड़ अध्यक्षी की दावेदारी करें. पार्टी के अंदर चल रहे विरोध का ही परिणाम है कि अभी तक बसपा अपने 20 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं कर सकी है और इसमें कई नाम ऐसे हैं, जो जिताऊ उम्मीदवार हैं.
पढ़ें:निषाद समाज का नहीं होने देंगे अहित, सत्ता में आए तो रखेंगे पूरा ध्यान: अखिलेश यादव
'जल्द जारी की जाएगी शेष उम्मीदवारों की सूची'
पार्टी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम ने कहा कि अभी 21 नामों की घोषणा हुई है. शेष प्रत्याशियों की सूची जल्द जारी कर दी जाएगी. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है.