उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर में सरयू नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील इलाके में सरयू नदी के बिडहर घाट पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है. घटिया निर्माण की वजह से पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया.

सरयू नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त
सरयू नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त

By

Published : Dec 12, 2020, 2:19 PM IST

अम्बेडकरनगरः घटिया निर्माण की वजह से अम्बेडकरनगर के आलापुर तहसील इलाके में सरयू नदी के बिडहर घाट पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया. घटिया मैटेरियल की वजह से पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिर गया. जिसकी वजह से पुल में बड़ा सा होल हो गया है. पुल क्षतिग्रस्त होने से रास्ता रोक दिया गया.

घटिया निर्माण की वजह से पुल का एक हिस्सा टूट कर नदी में गिरा

पुल के टूटने से लोगों को हो रही परेशानी

अम्बेडकरनगर और संतकबीर नगर को जोड़ने के लिए सरयू नदी के बिडहर घाट पर पुल का निर्माण हुआ था. जिसकी वजह से दोनों जिलों की दूरी काफी कम हो गयी थी. लेकिन शुक्रवार की रात एकाएक सेतु के किनारे का हिस्सा टूट गया. जिसकी वजह से पुल में होल हो गया है. पुल टूटने की ख़बर से प्रशासन में हड़कंप मच गया. जिसके बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर दोनों ओर के गाड़ियों को रोक दिया गया है. हालांकि पैदल और दोपहिया गाड़ियों को आने-जाने की छूट दी गयी है. एसडीएम एमपी सिंह का कहना है कि पुल क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसकी वजह से बैरिकेटिंग कर रास्ते को रोक दिया गया है. जल्द ही इसकी मरम्मत करायी जायेगी. ताकि फिर से यहां से लोग आ-जा सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details