अम्बेडकरनगरःजिले के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में उस हड़कंप मच गया जब गांव वालों ने सुबह खेत में गांव की ही रहने वाली 22 वर्षीय युवती की लाश देखी. युवती का गला प्लास्टिक की रस्सी से कसा हुआ था. फिलहाल इस घटना के बारे में लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अम्बेडकरनगरः गांव के बाहर खेत मे मिली लड़की की लाश, हत्या की आशंका - युवती की लाश मिलने से हड़कंप
यूपी के अम्बेडकरनगर में टाण्डा कोतवाली क्षेत्र में युवती की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मौके पर जमा ग्रामीण.
खेत में मिली लाश
- मामला टाण्डा कोतवाली क्षेत्र का है
- गांव के लोगों ने सुबह 22 वर्षीय युवती की खेत में पड़ी लाश देखी.
- बगल में पेड़ होने से तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है
- लाश मिलने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- ग्रामीणों ने बताया कि सुबह जब लोग शौंच के लिए निकले, तो खेत में लाश देखी, जिसके गला रस्सी से बंधा हुआ है
आज सुबह युवती की लाश मिलने की सूचना मिली. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है , हर पहलुओं पर जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
-अमर बहादुर, सीओ
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST