उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: अमीन की गला रेत कर हत्या, पॉलीथीन में लिपटा मिला शव - अम्बेडकरनगर समाचार

यूपी के अंबेडकरनगर में सुबह नदी के किनारे पॉलीथीन में लिपटा एक युवक का शव मिला है. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Breaking News

By

Published : Nov 28, 2020, 5:21 PM IST

अम्बेडकरनगर:जिले केमालीपुर थाना क्षेत्र में नेमपुर घाट पर नदी के किनारे पॉलीथीन में लिपटा युवक का शव मिला है. इसके बाद से ही इलाके में सनसनी फैल गयी. वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान न्यायलय में तैनात एक अमीन के रूप में हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, युवक की हत्या गला रेत कर की गई है.

न्यायालय में अमीन के पद पर तैनात था मृतक
मामला मालीपुर थाना क्षेत्र का है. यहां नेमपुर घाट पर नदी के किनारे पॉलीथीन में लिपटा एक युवक का शव ग्रामीणों ने देखा. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जब तफ्तीश की तो पता चला कि युवक की हत्या गला रेत कर की गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक की पहचान आशीष शुक्ला निवासी लखीमपुर खीरी के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि जानकारी के मुताबिक युवक जिला न्यायालय में अमीन के पद पर तैनात था.

मालीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार की सुबह तकरीबन साढ़े दस बजे सूचना मिली थी कि नदी के किनारे एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंच कर पुलिस ने पड़ताल की. शव की पहचान आशीष के रूप में हुई है जो लखीमपुर खीरी का निवासी था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की जांच हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details