अम्बेडकरनगर:दिल्ली निजामुद्दीन के जमात में शामिल होकर 13 जमाती जनपद पहुंचे हैं. इनका रक्त सैंपल कोरोना जांच के लिए एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा दिया गया है, जिनकी रिपोर्ट कल शाम तक आने की उम्मीद है.
सभी जमातियों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है. मेडिकल कॉलेज प्रशासन के मुताबिक इन जमातियों के स्वास्थ पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.
जिले के हसवर थाना क्षेत्र स्थित ग्राम हसवर के एक दर्जन लोग दिल्ली की निजामुद्दीन में जमात में शामिल होकर कुछ दिन पहले कैफियात एक्सप्रेस से अपने घर लौटे थे. कोरोना ग्रस्त इलाके से आने के बावजूद अपनी जानकारी उन्होंने प्रशासन को नहीं दी.
प्रशासन को इनकी आने की जानकारी जैसे ही मिली इनकी तलाश शुरू कर दी गई. 13 लोगों को उनके घरों से पकड़कर मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट किया गया. बताया जा रहा है कि इनमें से कुछ जमाती यहां एक कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुके हैं.
13 लोगों का रक्त सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार तक आने की उम्मीद है.
-डॉ. मुकेश राना, एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज, अधीक्षक