अम्बेडकर नगर: रक्त न मिलने के कारण अक्सर कई लोगों की मौत हो जाती है. इसके वजह से सरकार ने रक्तदान करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है. वहीं युवा वर्ग के लोग भी रक्तदान करने के लिए पीछे नहीं हट रहे हैं. टांडा नगर में आयोजित रक्तदान कैम्प में 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान के लिए अपना नाम दर्ज कराया. वहीं 24 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. इस रक्तदान शिविर का शुभारंभ एसडीएम ने किया.
24 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान
जिले में टांडा में पंख और हेल्प प्वाइंट संस्था ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. शिविर का शुभारंभ टांडा एसडीएम और सीओ अमर बहादुर ने सयुंक्त रूप से किया. इस रक्तदान शिविर में 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान करने के लिए अपना नाम दर्ज कराया, जबकि 24 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया. जिन लोगों का रक्तदान नहीं हो सका, उनका रक्त जरूरत के मुताबिक बाद में लिया जाएगा.