अंबेडकरनगर :भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को अंबेडकरनगर आ रहे हैं. नड्डा के कार्यक्रम को लेकर अकबरपुर हवाई पट्टी पर तैयारी जोरों पर चल रही है. जेपी नड्डा अंबेडकरनगर से जन विश्वास यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
आगामी विधानसभा चुनावों में अवध क्षेत्र की राजनीति को साधने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अंबेडकरनगर आ रहे हैं. रविवार को ही अंबेडकरनगर से भाजपा द्वारा निकाली जा रही जन विश्वास यात्रा रवाना होगी.
अंबेडकरनगर आएंगे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन विश्वास रथ यात्रा को करेंगे रवाना यह भी पढ़ें :राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा-देश के पैसे से किया करीबी पूंजीपतियों का विकास
यह अवध क्षेत्र के सभी जिलों से होकर गुजरेगी. माना जाता है कि जेपी नड्डा अंबेडकरनगर के कार्यक्रम के बहाने पूरे अवध क्षेत्र की राजनीति को साधने का प्रयास करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. लोगों के बैठने के लिए एक विशाल पंडाल भी लगाया जा रहा है.
यूपी की सियासत में बढ़ा अंबेडकरनगर का महत्व
यूपी की सियासत में अंबेडकरनगर का महत्व बढ़ गया है. सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही यहां नजरे गड़ाए हैं. सपा मुखिया अखिलेश यादव जहां एक विशालसभा कर बड़ी लकीर खींच दी है.
वहीं एक महीने के अंदर अब तक भाजपा के चार बड़े नेता सीएम, दोनों डिप्टी सीएम और प्रदेश अध्यक्ष कार्यक्रम कर चुके हैं.