उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर नगरः तहसील में जलाया गया BJP विधायक का पुतला - बीजेपी विधायक का फूंका पुतला

यूपी के अंबेडकर नगर जिले में राष्ट्रीय किसान मोर्चा और बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान टाण्डा तहसील परिसर में बीजेपी विधायक संजू देवी का पुतला फूंका. कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा पारित किसानों से जुड़े कानून का विरोध कर रहे हैं.

टाण्डा विधायक का पुतला फूंकते लोग
टाण्डा विधायक का पुतला फूंकते लोग

By

Published : Sep 14, 2020, 10:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकर नगरः केंद्र सरकार द्वारा पारित किसानों से जुड़े कानून के विरोध में राष्ट्रीय किसान मोर्चा और बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टाण्डा तहसील में जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने टाण्डा से भाजपा विधायक संजू देवी का पुतला जला कर अपना विरोध जताया. साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन दिया गया.

केंद्र सरकार ने 5 जून 2020 को किसानों से जुड़े एक कानून को लागू किया था. इस कानून को राष्ट्रीय किसान मोर्चा किसान विरोधी बता रहे हैं. इस कानून के विरोध में किसान मोर्चा और बहुजन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने टाण्डा तहसील में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर सरकार विरोधी नारे लगे और स्थानीय भाजपा विधायक संजू देवी का पुतला जलाया और नारेबाजी की. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुतले को छीन कर आग बुझाया.

क्या था कानून
केेंद्र सरकार ने मूल्य आश्वासन और कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) समझौता अध्यादेश, 2020 को 5 जून, 2020 को जारी किया था. यह अध्यादेश कृषि उत्पादों की बिक्री और खरीद के संबंध में किसानों को संरक्षण देने और उनके सशक्तीकरण हेतु फ्रेमवर्क प्रदान करता है. बहुजन मुक्ति मोर्चा के विधानसभा अध्यक्ष आर कुमार ने बताया कि सरकार की नीति किसान विरोधी है. हम लोग किसानों का समर्थन कर रहे हैं और राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन टाण्डा एसडीेएम दिया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details