अंबेडकरनगर:सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन राम मंदिर को लेकर एक भाजपा नेता ने बड़ा बयान दिया है. अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने आगामी रामनवमी को प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास करने की घोषणा कर दी. जिले में लागू आदर्श आचार संहिता की परवाह किए बगैर भाजपा नेता ने यह बात कही.
अंबेडकरनगर: भाजपा नेता का दावा, रामनवमी को PM मोदी करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास - अम्बेडकरनगर की खबरें
यूपी में विधानसभा उपचुनावों को लेकर चुनाव-प्रचार जोरों पर है. इस बीच आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में अंबेडकरनगर में चुनाव-प्रचार करते हुए अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने आगामी रामनवमी को प्रधानमंत्री द्वारा अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास करने की घोषणा कर दी.
![अंबेडकरनगर: भाजपा नेता का दावा, रामनवमी को PM मोदी करेंगे राम मंदिर का शिलान्यास](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4772595-1003-4772595-1571241196305.jpg)
जनसभा को संबोधित करते ऋषिकेश उपाध्याय.
जनसभा को संबोधित करते मेयर ऋषिकेश उपाध्याय.
ये भी पढ़े-अयोध्या मामला : मुस्लिम पक्षकार बोले, सुन्नी वक्फ बोर्ड के याचिका वापस लेने की बात अफवाह
विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी के लिए मांग रहे थे वोट
भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा सम्बोधित करते हुए अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि जल्द ही राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी को देश के प्रधानमंत्री अयोध्या आएंगे और राम मंदिर का शिलान्यास करेंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST