उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: भाजपा मंडल अध्यक्ष ने पार्टी के जिलाध्यक्ष पर लगाया सनसनीखेज आरोप - भाजपा जिलाध्यक्ष

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जमीन विवाद के कारण विधायक और जिलाध्यक्ष आमने-सामने हैं. इसको लेकर भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाया सनसनीखेज आरोप.

By

Published : Oct 6, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई में छिड़ी वर्चस्व की जंग लगातार बढ़ती जा रही है. संगठन में छिड़ा विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. आपको बता दें कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने पार्टी कार्यालय पहुंचकर अपनी ही पार्टी के जिलाध्यक्ष पर पैसा मांगने और पैसा न देने पर परेशान करने का सनसनीखेज आरोप लगाकर हलचल पैदा कर दी है.

भाजपा मंडल अध्यक्ष ने लगाया सनसनीखेज आरोप.

जानिए क्या है पूरा मामला

  • पूरा मामला मामला टाण्डा तहसील क्षेत्र से जुड़ा हुआ है.
  • यहां पर जमीन विवाद को लेकर स्थानीय भाजपा विधायक संजू देवी और भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा आमने-सामने हैं.
  • टाण्डा पूर्वी के भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने चिंतौरा में एक जमीन का एग्रीमेंट कराया था.
  • इस जमीन पर कुछ लोगों का कब्जा था.
  • हालांकि स्थानीय प्रशासन इस कब्जे को अवैध बता रहा है.

पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे मंडल अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए जिलाध्यक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पिता के खतौनी की जमीन बेचकर एक जमीन खरीदने के लिए एग्रीमेंट कराया था, जिस पर कुछ लोग अवैध तरीके से काबिज थे. उन्होंने कहा कि पहले जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा मेरी पैरवी कर रहे थे, फिर पैसे की मांग करने लगे. अब पैसे न देने पर विरोध कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि विधायक टाण्डा संजू देवी का नाम भी बीच में ला रहे हैं.

इस बारे में टाण्डा विधायक संजू देवी का कहना है कि पार्टी के ही कुछ लोग मेरी छवि खराब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मेरा किसी विवाद से कोई वास्ता नहीं है. प्रशासन वही करेगा जो सही है. किसी के दबाव में कोई काम नहीं होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details