उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई ये रणनीति - उपचुनाव के लिए बीजेपी ने बनाई ये रणनीति

यूपी के अम्बेडकरनगर में उपचुवनाव को लेकर बीजेपी ने जीत के लिए अपनी पूरी फौज उतार दी है. इसके साथ ही हर एक बूथ पर बाहर के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर

By

Published : Oct 19, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर:जिले के नीले दुर्ग पर भगवा फहराने और जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी फौज उतार दी है. प्रदेश के नेताओं के साथ-साथ पूरे जिले के पार्टी पदाधिकारी जलालपुर में डेरा डालकर लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं.

बातचीत करते बाजेपी नगर अध्यक्ष.

इसे भी पढ़ें-रामपुर: भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मंत्री महेश चंद्र गुप्ता कर रहे जनसभा

उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने कसी कमर
जलालपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में विपक्षी पार्टियों को मात देने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी फौज उतार दी है. इसके साथ ही हर एक बूथ पर बाहर के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

जिले और जिले से बाहर के नेताओं को बूथ पर लगा कर बीजेपी 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' के नारे को चरितार्थ करने का प्रयास कर रही है. हालांकि बढ़ती बेरोजगारी और मंदी के साथ जातीय समीकरण इस उपचुनाव में हावी हुए तो बीजेपी की राह आसान नहीं होगी.

बीजेपी योजनाबद्व तरीके से प्रचार-प्रसार कर रही है. सरकार की जितनी भी लाभकारी योजनाएं चल रही हैं उससे जनता प्रभावित है. हर बूथ पर एक-एक वरिष्ठ कार्यकर्ता को लगाया गया है, जिससे बूथ अध्यक्षों को कोई समस्या न हो.
-रमेश गुप्ता, नगर अध्यक्ष बीजेपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details