अम्बेडकर नगर: एक ओर भारत में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी पर कोरोना के मामले में लापरवाही का आरोप लगा है. जिलाधिकारी राकेश कुमार पर यह आरोप सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा के जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने लगाए हैं.
अम्बेडकर नगरः कोरोना को लेकर जनप्रतिनिधियों से चर्चा नहीं कर रहे DM, भाजपा जिलाध्यक्ष ने लगाया आरोप
पूरी दुनिया इन दिनों कोरोना वायरस से परेशान है. ऐसे में अम्बेडकर नगर जिलाधिकारी पर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतने के आरोप लग रहे हैं.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को किया ट्वीट
भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिलाधिकारी कोरोना महामारी के संबंध में जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारियों से कोई चर्चा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों ने कई बार डीएम से बात करने और इस मुद्दे पर चर्चा करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया. जिसके बाद अब भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर डीएम पर लापरवाही का आरोप लगाया है, साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी: पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा का निधन, सपा में शोक की लहर
कोरोना का बढ़ रहा कहर
आपको बता दें कि देश में अब तक 800 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. वहीं अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 49 के करीब मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार लगातार जिलाधिकारियों को कोरोना को लेकर कड़े कदम उठाने के निर्देश दे रही है.