अंबेडकर नगरः रविवार देर रात भाजपा के बूथ अध्यक्ष राजकुमार की फावड़े से गला काट नृसंश हत्या कर दी गई. वहीं जिलाध्यक्ष के साथ पार्टी के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करने लगे.
मामला इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करमपुर बरसावां का है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव के निवासी राजकुमार बीती देर रात गांव के बाहर ट्यूबेल पर गए थे. वहां गांव के ही एक युवक से राजकुमार का विवाद हो गया और उसने अपने अन्य साथियों को बुलाकर फावड़े से गला काट कर राजकुमार की हत्या कर दी.
वहीं अभी हत्या की वजहों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग के चलते भाजपा कार्यकर्ता की हत्या हुई है. बूथ अध्यक्ष की हत्या की खबर जैसे ही पार्टी को लगी तो घटनास्थल पर नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया. सूचना पर टाण्डा सीओ अमर बहादुर भी पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
इसे भी पढ़ें-अपनों की खातिर खेतों में बनाया आशियाना, खुले मैदानों में हुए क्वारंटाइन
सीओ अमर बहादुर ने बताया कि राजकुमार की गला काट हत्या हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.