अंबेडकरनगर: सोमवार को भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर आजाद जिले के आलापुर सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र के लखमीपुर गांव में पहुंचे. वहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कड़ाके की सर्दी में किसान खुले आसमान के नीचे आंदोलन कर रहा है, लेकिन सरकार सुधि नहीं ले रही है. उन्होंने कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि आए दिन प्रदेश में लूट हत्या एवं बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है, बल्कि मुख्यमंत्री दूसरे प्रदेश में प्रचार करने में व्यस्त हैं.
अम्बेडकरनगर पहुंचे भीम आर्मी चीफ, बोले- सत्ता में आए तो होगा हिसाब - भीम आर्मी के चीफ
यूपी के अंबेडकरनगर में भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर आजाद जिले के लखमीपुर गांव में पहुंचे. वहां उन्होंने जनता को संबोधित किया और जनता पर सवालिया निशान खड़े किए.
भीम आर्मी के चीफ चंदशेखर आजाद
चंद्रशेखर ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री से सत्ता नहीं संभल रही है तो वह कुर्सी छोड़ दें. भीम आर्मी चीफ ने पुलिस अधीक्षक को धमकी भरे लहजे में कहा कि प्रदेश में यदि भीम आर्मी सत्ता में आई तो हिसाब किया जाएगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राहुल प्रताप तथा इसका संचालन रजत आर्या ने किया.