उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकर नगर: एनपीआर-ईवीएम के विरोध में सड़क पर उतरी बहुजन क्रांति मोर्चा

यूपी के अम्बेडकर नगर में एनपीआर और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा ने विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

bahujan kranti morcha protested
ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा का प्रदर्शन.

By

Published : Mar 12, 2020, 4:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगर: एनपीआर और ईवीएम के विरोध में बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दलित और पिछड़ा विरोधी होने का आरोप लगाकर सदस्यों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके बाद सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.

ईवीएम के विरोध में सड़क पर उतरे बहुजन क्रांति मोर्चा के सदस्य.

बता दें कि बीजेपी सरकार की ओर से लागू किये गए सीएए और एनपीआर का विरोध थम नहीं रहा है. बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले सैकडों लोगों ने सड़क पर उतरकर अपना विरोध जताया. मोर्चा के सदस्यों ने जिला मुख्यालय के तहसील तिराहा से जुलूस निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना दिया.

यह भी पढ़ें:भाजपा में शामिल होते ही सिंधिया को मिला राज्यसभा का टिकट

बहुजन मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता डॉ. महेंद्र का कहना है कि सरकार एनपीआर के माध्यम से पिछडों और दलितों का हक छीनने का प्रयास कर रही है. इस देश से ईवीएम को हटाना चाहिए. जब तक एनपीआर और ईवीएम नहीं हटेगा, हमारा विरोध चलता रहेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details