उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर: जान जोखिम में डाल जर्जर पीपा पुल से आवागमन कर रहे ग्रामीण - पीपा पुल की हालत जर्जर

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में पीपा पुल की हालत जर्जर हो चुकी है. पीपा पुल विसुही नदी पर बना है. प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवागमन करते हैं, लेकिन प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

लोग जान जोखिम में डाल पार कर रहे पुल.

By

Published : Jul 26, 2019, 6:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अंबेडकरनगर: ग्रामीण स्तर विकास की धारा पहुंचाने का शासन का दावा किताबी ही साबित हो रहा है. तकरीबन 50 साल पहले विसुही नदी पर बने जर्जर पीपा पुल से क्षेत्रवासी आवागमन करने को मजबूर हैं. बरसात के समय में नदी के उफान के कारण पूरा पुल पानी में डूब जाता है और उसी पुल से लोग आवागमन करते हैं, क्योंकि कोई रास्ता नहीं है.

लोग जान जोखिम में डाल पार कर रहे पुल.
  • भीटी तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नाऊ पुर गांव के पास पीपा पुल बना है.
  • पीपा पुल विसुही नदी पर बना है, जिसकी हालत जर्जर हो गई है.
  • प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर इस पुल से आवागमन करते हैं.
  • पीपा पुल कई गांव का मुख्यमार्ग है.
  • तहसील मुख्यालय और सीएचसी से जोड़ने वाला और कोई नजदीकी मार्ग नहीं है.

स्थानीय निवासी अमित कुमार का कहना है कि इस पुल से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग आते जाते हैं. इसकी हालत जर्जर हो गई है. उन्होंने ने बताया कि कई बार यहां घटनाएं भी हुई हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details