उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अम्बेडकरनगर: भारी बरसात से उभर आए सड़क के गड्ढे, पता चल गई हकीकत - हंसवर-बिड़हर मुख्य मार्ग

सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का कितना भी दावा कर ले, लेकिन अम्बेडकरनगर जिले में बनी ये सड़क देखकर समझना मुश्किल है कि सड़क में गड्ढा है या गड्ढा ही सड़क है.

अम्बेडकरनगर में तालाब बनी सड़क.

By

Published : Sep 28, 2019, 5:07 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः यूपी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के तमाम दावे पेश करती रहती है. हकीकत ये है कि सड़क कहां है यह ढूंढ़ना मुश्किल है. जर्जर सड़कें और उन पर जलभराव शासन के दावों को आईना दिखा रहे हैं. वहीं यह सड़क राहगीरों के जान के लिए भी आफत बनी है.

अम्बेडकरनगर में तालाब बनी सड़क.

मामला जिले के आलापुर तहसील क्षेत्र का है. क्षेत्र के अंतर्गत हंसवर-बिड़हर मुख्य मार्ग पर दर्जनों गड्ढे हादसे का सबब बने हुए हैं. सात किलोमीटर की दूरी में सैकड़ों गड्ढे राहगीरों की परीक्षा लेते नजर आते हैं. मूसेपुर कला, मकरहीं, मदारडीह, चहोंड़ा, इशौरी नसीरपुर में मुख्य मार्ग के गड्ढे जलाशय में तब्दील हो गए हैं. बारिश के बाद स्थिति और भी भयावह हो गई है.

पढ़ेंः-अम्बेडकरनगर: प्रशासनिक अधिकारी ही उड़ा रहे हैं आचार संहिता की धज्जियां

सड़कों की बुरी हालत के कारण कई किलोमीटर तक जाम भी लग जा रहा है. गड्ढे में फंसकर आने जाने वाले राहगीर चोटिल हो रहे हैं. बावजूद इसके जिम्मेदारों की नजर इस सड़क पर नहीं पड़ रही है. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद सरकार ने सड़कों की मरम्मत के लिए अभियान चलाया था, लेकिन यह दावा मात्र कागजी ही साबित हुआ.

जिन सड़कों की मरम्मत हुई थी वो सिर्फ औपचारिकता थी. घटिया निर्माण अब लोगों के लिए मुसीबत बनी है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की गई, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details