अम्बेडकरनगर : शनिवार को प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर अम्बेडकरनगर दौरे पर आए थे. इस दौरान मंत्री राजभर ने किसान आंदोलन पर बड़ा सवाल उठाया. उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों को किसान तक स्वीकार करने से मना कर दिया. राजभर ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसान नही हैं.
कृषि कानून का विरोध करने वाले किसान नहीं- अनिल राजभर - अम्बेडकरनगर बीजेपी
अम्बेडकरनगर जिले के दौरे पर आए प्रदेश सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर ने किसान आंदोलन पर बड़ा सवाल उठाया. इस दौरान राजभर ने कहा कि आंदोलन करने वाले किसान नही हैं.
![कृषि कानून का विरोध करने वाले किसान नहीं- अनिल राजभर पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10529968-877-10529968-1612661465820.jpg)
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर
पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिल राजभर
अनिल राजभर ने यह भी कहा कि सुहेलदेव और राजभर समाज का मान भारतीय जनता पार्टी में ही सुरक्षित है. आजादी से लेकर आज तक राजभर समाज के महापुरुषों के सम्मान के लिए किसी भी पार्टी की सरकार ने कुछ भी नहीं किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराजा सुहेलदेव के प्रेम और सम्मान के लिए बहराइच में 16 फरवरी को राजभर समाज के सम्माननीय राजवीर महाराजा सुहेलदेव के संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे.