उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: गांधी आश्रम में बने झंडों की बढ़ी मांग, राजधानी सहित 7 जिलों में हो रही आपूर्ति - demand for tricolor increased

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडे की मांग रहती है. लेकिन, इस बार हर घर तिरंगा अभियान के कारण तिरंगे की मांग बढ़ गई है. अंबेडकरनगर के गांधी आश्रम में बने झंडे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 8, 2022, 10:33 AM IST

अंबेडकरनगर: देश इस बार आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. इसी के तहत हर घर पर तिरंगा फहराने का अभियान शुरू किया गया है. 11 से 17 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा. इसके चलते तिरंगे की मांग बढ़ गई है. साथ ही तिरंगा तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है. अंबेडकरनगर में स्थापित गांधी आश्रम जोकि देश के पुराने गांधी आश्रमों में शामिल है, यहां झंडा तैयार किया जा रहा है. इस गांधी आश्रम से तैयार झंडे की सप्लाई राजधानी लखनऊ समेत 7 जिलों में की जा रही है.

इस गांधी आश्रम में काफी समय से झंडे की सिलाई करने वाले इफ्तार अहमद का कहना है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडे की मांग रहती है. लेकिन, इस बार हर घर तिरंगा अभियान के कारण तिरंगे की मांग बढ़ गई है. यहां तैयार किए गए झंडे लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं. खादी से बने झंडे खरीदने के लिए लोग इस आश्रम पहुंच रहे हैं. झंडा खरीदने पहुंचे महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त शिक्षक जगन्नाथ त्रिपाठी ने कहा कि यहां के तैयार झंडे काफी अच्छे होते हैं. आजादी के मौके पर सभी को खादी के झंडे अपने घर पर फहराने चाहिए.

इसे भी पढ़े-आजादी का अमृत महोत्सव : गोरखपुर में हैंडपंप भी तिरंगे, कुछ ऐसे हो रही तैयारी

गांधी आश्रम के मंत्री ने बताया कि यहां झंडे की छपाई और सिलाई दोनों होती है, यहां तैयार झंडे लखनऊ, प्रयागराज, प्रतापगढ़, वाराणसी सहित 7 जनपदों में इसकी सप्लाई की जाती है. इस वर्ष झंडे की मांग बढ़ गई है. पूर्व के वर्षों में एक हजार से डेढ़ हजार झंडे की ही मांग होती थी. लेकिन, इस बार अब तक 12 हजार से अधिक तिरंगा तैयार कर भेजा जा चुका है. 15 अगस्त तक अभी 12 हजार झंडे और भेजे जाने है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details