अम्बेडकरनगर:विवादों में रहने वाली जिले की पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान लग गया है. एसओ द्वारा भाजपा नेता को लूट के फर्जी मुकदमे में फंसा कर जेल भेजने के धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद खाकी की कार्यशैली सवालों के घेरे में है.
वहीं पार्टी नेता को धमकाने को लेकर भाजपाई भी आक्रोशित हो गए हैं. मामले को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष कपिल देव वर्मा ने कहा है कि कार्यकर्ताओं के साथ ऐसा बर्ताव बर्दाश्त नहीं होगा. इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष ने एसपी को कार्रवाई करने के लिए कहा है.
भाजपा नेता को धमकी देते एसओ का ऑडियो वायरल. जानें क्या है मामला
- मामला जहांगीरगंज थाना क्षेत्र का है, यहां स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा निकाली गई थी.
- जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा नेता विनय पांडे अपने साथियों के साथ जा रहे थे.
- रास्ते मे जहांगीरगंज एसओ पीएन तिवारी से उनका विवाद हो गया.
- आरोप है कि एसओ ने वहीं उनको गालियां दी और धमकाया भी.
- कुछ समय बाद भाजपा नेता ने जब बात करने के लिए फोन किया तो एसओ ने धमकी दी.
- एसओ ने कहा कि ज्यादा नेतागीरी करोगे तो क्षेत्र में जितनी भी लूट हुई है, सब तुम्हारे ऊपर खोल कर जेल भेज दूंगा.
- इस धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद भाजपाई आक्रोशित हैं.
इसे भी पढ़ें:-अम्बेडकर नगरः अनुच्छेद 370 हटाने पर छात्राओं ने पीएम मोदी को बांधी राखी, कहा- सुक्रिया
आलापुर विधानसभा कार्यकर्ता विनय पांडे से एसओ ने अभद्रता से बात की. इसका ऑडियो भी आया है. मेरे पास फोन भी आया था. कार्यकताओं के साथ इस तरह का बर्ताव बर्दाश्त नहीं होगा. एसपी से कार्रवाई के लिए कहा है.
-कपिल देव वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा