अंबेडकर नगर: विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं. हर दल के नेता अपने-अपने तरीके से जीत के दावे कर रहे हैं. जिले के दौरे पर आए सपा नेता शंखलाल मांझी से हमने राजनीति के तमाम मुद्दों पर बात की. इस दौरान सपा नेता ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला और समाजवादियों को सबसे बड़ा हिंदूवादी करार दिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सपा के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी ने कहा कि भाजपा केवल सपा द्वारा कराए गए कार्यों का फीता काट रही है. इस सरकार में प्रदेश में एक भी विकास का काम नहीं हुआ. अखिलेश यादव की सरकार ने डॉयल 100 चलाया था और भाजपा ने उसका नाम बदल कर डॉयल 112 कर दिया, लेकिन सुविधाओं में कोई परिवर्तन नहीं हुआ. सपा नारा नहीं देती केवल विकास करती है. शंखलाल मांझी ने कहा कि भाजपा धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता में आई थी, लेकिन अब जनता सब जान चुकी है. इस सरकार में केवल वर्ग विशेष का शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को हिंदूवादी बता रहे हैं, उन्हें हम बता दें कि समाजवादियों से बड़ा और कट्टर हिंदू कोई नहीं है, लेकिन हम कट्टरता नहीं सर्व समाज को साथ में लेकर चलते हैं.
सपा नेता बोले, समाजवादी से बड़ा हिंदू और हिंदुत्व को मानने वाला कोई नहीं - sp leader shankhlal majhi
अंबेडकर नगर पहुंचे सपा के पूर्व मंत्री शंखलाल मांझी ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि समाजवादी से बड़ा हिंदू औऱ हिंदुत्व को मानने वाला कोई नहीं हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने एक भी विकास कार्य नहीं किया, बस योजनाओं का नाम बदला है.
पढ़ें:मिशन 2022 के लिए हर कांग्रेसी नेता को दी जाएगी 20 ब्लॉकों की जिम्मेदारी
सपा नेता शंखलाल मांझी ने कहा कि इस सरकार में बेरोजगारी बड़ी है. किसान परेशान हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा में गुंडागर्दी बढ़ गई है. बसपा से निष्कासित नेताओं के बारे में जब पूछा गया कि यदि वे सपा में शामिल होंगे तो उस विधानसभा सीट से लड़ने वाले सपा नेताओं की क्या भूमिका होगी. इस पर शंखलाल मांझी ने कहा कि हम समाजवादी हैं. पार्टी मुखिया का जो निर्देश होगा वही किया जाएगा. हम अंबेडकर नगर की पांचों विधानसभा सीट पर जीत तय करेंगे.