अम्बेडकर नगर: एम्बुलेंस चालकों को नहीं मिला मास्क और सैनिटाइजर
कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल चुका है. इसके चलते पीएम मोदी ने पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद एम्बुलेंस चालकों को मास्क और सैनिटाइजर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है.
अम्बेडकर नगर: कोरोना से जंग लड़ रही सरकार पूरे प्रदेश में संसाधनों के पुख्ता इंतजाम का दावा कर रही है. प्रदेश के मुखिया 24 घंटे हालात पर नजर बनाए हुए हैं. लेकिन उनके हाकिम ही सरकार के दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. सरकार कह रही है कि मास्क और सैनिटाइजर की कमी नहीं है. वहीं जिले में स्वास्थ विभाग के मुखिया कह रहे हैं कि हमारे पास मास्क और सैनिटाइजर नहीं है, जब आएगा तो दिया जाएगा, तब तक साबुन से ही हाथ धोकर काम चलाये.
एम्बुलेंस कर्मियों को नहीं मिल रही कोई सुविधा
दरअसल एम्बुलेंस 102 और 108 के चालक मास्क और सैनिटाइजर की मांग को लेकर कई दिनों से विरोध जता रहे हैं. गुरूवार को सीएमओ खुद सीएम के दावों की पोल खोलते नजर आए. सीएमओ अशोक कुमार से जब यह सवाल पूछा गया कि एम्बुलेंस कर्मी हमेशा मरीजों को लेकर आते-जाते हैं, तो इन्हें मास्क और सैनिटाइजर क्यों नहीं मिल रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जब आएगा तब मास्क और सैनिटाइजर दिया जाएगा, तब तक साबुन से हाथ धोकर ही काम चलाएं.