उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय भी बंद - ambedkarnager news

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अम्बेडकर नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर भी ताला लगा दिया गया है. गेट से ही फरियादियों के प्रार्थना पत्र लेकर उन्हें वापस कर दिया जा रहा है.

ambedkarnager news
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगा ताला

By

Published : Mar 20, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

अम्बेडकरनगरः प्रदेश में कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है. इसकी दहशत में आम जनता से लेकर सरकारी महकमा तक है. कोरोना के प्रसार को रोकने की लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर भी ताला लगा दिया गया है. ताकि फरियादी अंदर न जा सके. पुलिस गेट पर ही फरियादियों का प्रार्थना पत्र लेकर वापस कर दिया जा रहा है.गुरुवार को कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार पर ताला लगाया गया था और शुक्रवार सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ताला लगा दिया गया. जिले के अन्य कार्यालयों में भी ताला बंद कर दिया गया है. बिना किसी पूर्व सूचना के ताला बंद होने से फरियादियों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगा ताला.

पढ़ें-गाजियाबाद: अफवाहों से लोग परेशान, देर रात तक सब्जी मार्केट में रही भीड़

एसपी कार्यालय पर अपनी फरियाद लेकर आये लोगों का कहना है कि गेट में ताला बंद है. अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है. गेट क्यों बन्द है यह कोई बताने वाला नहीं है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details